Two contrasting performances and yet the reaction to the both would be the same - dumbstruck. There is the classic MS Dhoni leading the yellow pack, making everything look like a dream and sitting right on top of the table on one side. On the other side, there is Rohit Sharma figuring out what went wrong in all those close contents while riding on their 'slow-starters' tag.
आईपीएल 11 का 27वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को पुणे में खेला जाएगा। चेन्नई 6 में से 5 मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है तो वहीं मुंबई इंडियंस 6 में से 1 मैच जीतकर सबसे नीचे आखिरी स्थान पर है। शनिवार को तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस शनिवार के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की कड़ी चुनौती होगी। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।